एशियाई कुश्ती चैंपियंनशिप के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी: साक्षी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 09:49 PM (IST)

मुंबई : रियो आेलंपिक की कांस्य पदकधारी पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि वह एशियाई कुश्ती चैंपियंनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थी जो खेलों के महासमर के बाद उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था।  साक्षी ने इस साल मई में हुई एशियाई कुश्ती चैंपियंनशिप के महिला 60 किलो वर्ग में रजत पदक जीता था। उन्होंने कहा कि रियो आेलंपिक के बाद एशियाई चैंपियंनशिप मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी और इसके बीच में काफी समय हो गया था और मुझे अनुभव में भी कुछ अंतर दिखा।

हम यह नहीं कह सकते कि तैयारी शत प्रतिशत थी। साक्षी ने कहा कि अब ट्रेनिंग पूरे जोर शोर से चल रही है और मुझे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। मैट में वापसी के बारे में उन्होंने कहा कि मैट पर खेलना सबसे अच्छा अहसास है। मैं जिस खेल को खेलती हूं, उसी की वजह से यहां तक पहुंची हूं और मुझे एेसा करके शांति मिलती है। साक्षी ने कहा कि उन पर काफी दबाव था क्योंकि उनसे एशियाई चैंपियंनशिप में स्वर्ण पदक की उम्मीद थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News