भारत ने एशियाई स्कूल हाकी चैम्पियनशिप जीती

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 12:44 PM (IST)

भोपाल: अलीशान मोहम्मद और प्रताप लाकड़ा के दो-दो गोल की बदौलत भारत ने पांचवीं एशियाई स्कूल चैम्पियनशिप के फाइनल में आज यहां मलेशिया को 5-1 से हराकर खिताब जीता।

अलीशान ने टूर्नामैंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 12वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई। लाकड़ा ने इसके बाद 20वें मिनट में पेनल्टी कार्नर और 23वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर भारत को 3-0 से आगे किया।  मलेशिया ने 32वें मिनट में अकीमुल्लाह अनुआर एसुक एम के मैदानी गोल की बदौलत स्कोर 1-3 किया लेकिन अलीशान ने 34वें मिनट में एक और गोल करके मध्यांतर तक भारत को 4-1 से आगे कर दिया।  

मनिंदर सिंह ने 38वें मिनट में एक और गोल दागकर भारत को 5-1 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। मलेशिया को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।  सिंगापुर ने चीन को शूटआउट में 3-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। निर्धारित समय के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबर थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News