एशियन सिटी कप शतरंज - रशत को स्वर्ण , भुवनेशवर को रजत ,ढाका को कांस्य

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 04:43 PM (IST)

भुवनेश्वर , उड़ीसा ( निकलेश जैन ) किट विश्वविद्यालय मे एशियन शतरंज संघ और अखिल भारतीय शतरंज संघ के सयुंक्त तत्वाधान में पिछले एक सप्ताह से हो रही एशियन सिटी शतरंज स्पर्धा में 8 देशो की 12 टीमों के बीच हुए मुक़ाबले में ईरान की रशत टीम नें खिताब अपने नाम कर लिया , रशत टीम नें कुल 9 मे से 8 मैच जीतकर कर 16 अंको के साथ पहली बार यह खिताब और स्वर्ण पदक अपने नाम किया । वही भारत की भुवनेशर किट टीम नें 6 जीत और 2 ड्रॉ के सहारे कुल 14 अंको के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया । वंही शुरुआत में थोड़ा कमजोर नजर आई बांग्लादेश की ढाका की टीम नें अंतिम राउंड में अच्छा खेल दिखाते हुए 6 जीत और 1 ड्रॉ के साथ कुल 13 अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया सबसे बड़ी जीत के तौर पर उन्होने विजेता टीम रशत को एकमात्र हार का स्वाद चखाया । मलेशिया की पेनांग 12 अंको के साथ चौथे तो कोलकाता 9 अंको के साथ पांचवे स्थान पर रही । 

 

राकेश जेना को व्यक्तिगत स्वर्ण पदक !!

PunjabKesari

भुवनेश्वर की जीत में सबसे ज्यादा योगदान दिया इंटरनेशनल मास्टर युवा राकेश जेना नें उन्होने दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए  9 मैच में से 7 अंक बनाते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल किया । वही टीम के लिए तीसरे बोर्ड पर 9 में से 6.5 अंक बनाने वाले उत्कल रंजन साहू को व्यक्तिगत रजत पदक हासिल हुआ । वंही पांचवे बोर्ड पर महिला ग्रांड मास्टर किरण मनीषा मोहंती नें 8 में से 5.5 अंक बनाकर व्यक्तिगत कांस्य पदक हासिल किया टीम की कप्तानी करते हुए पहले बोर्ड पर इंटरनेशनल मास्टर स्वयं मिश्रा नें 8 मे से 6.5 अंक जुटाये टीम के लिए शेखर चन्द्र साहू मेंटर की भूमिका में नजर आए । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News