सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची रेड्डी और अश्विनी की जोड़ी

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 02:18 PM (IST)

सिंगापुर: भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने यहां अपने दूसरे दौर का पुरूष एकल मुकाबला जीतकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामैंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने भी जीत दर्ज की।  

विश्व में 30वीं रैंकिंग के खिलाड़ी प्रणीत ने गैर वरीय खिलाड़ी चीन के कियाओ बिन को एक घंटे 12 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-15 21-23 21-16 से हराया। विश्व के 23वीं रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी के खिलाफ प्रणीत की यह करियर में पहली जीत है।   प्रणीत के सामने अब अंतिम 8 में 8वीं सीड थाईलैंड के तानोंगसाक साएनसोमबूनसुक की चुनौती रहेगी। विश्व में 11वीं रैंकिंग के थाई खिलाड़ी का भारतीय शटलर के खिलाफ 2-0 का एकतरफा रिकार्ड है। मिश्रित युगल के मैच में सुमित और पोनप्पा की गैर वरीय जोड़ी ने कोरिया के जे हॉन किम और ली सो ही की जोड़ी को 54 मिनट में 17-21 21-17 21-16 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News