US ओपन के तीसरे दौर में पहुंची सेरेना और ये खिलाड़ी

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2015 - 11:10 AM (IST)

न्यूयार्क: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, आठवीं सीड राफेल नडाल, गत चैंपियन मारिन सिलिक और महिलाओं में टॉप सीड सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।   
 
28 वर्षीय जोकोविच ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मुकाबले में आस्ट्रिया के आंद्रियास हैदर मॉरेर को सीधे सेटों में 6-4, 6-1, 6-2 से हरा दिया। वहीं दो बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो की चुनौती को 7-6, 6-3, 7-5 से समाप्त कर दिया। गत चैंपियन क्रोएशिया के सिलिक को रुस के इवगेनी डॉन्सकॉय पर 6-2, 6-3, 7-5 से जीत हासिल करने में ज्यादा मशक्क्त नहीं करनी पड़ी।   
 
वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने हालैंड की कीकी बेर्टेन्स को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6, 6-3 से हराकर अपना अभियान आगे बढ़ाया। छह बार की यूएस ओपन विजेता और कॅरियर के 22वें ग्रैंडस्लैम पर नजरें जमाये बैठीं सेरेना के लिये यह मुकाबला आसान नहीं रहा और 110वीं वरीय बेर्टेन्स को हराने में उनके पसीने छूट गए।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News