फिर एक साथ मैदान में उतरेंगे सहवाग और धोनी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2015 - 04:30 PM (IST)

लंदन: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय बाद मैदान में वापसी करते हुये आगामी 17 सितंबर को इंग्लैंड के ओवल में होने वाले चैरिटी ट्वंटी-20 मैच में पूर्व साथी खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ खेलते दिखेंगे।  
 
कैप्टन कूल इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू स्ट्रास की कप्तानी में ‘हेल्प फॉर हीरोज इलेवन की तरफ से खेलेंगे। टीम में उनके अलावा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे सहवाग ,पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज शाहिद आफरीदी और ग्रीम स्वान भी रहेंगे।  चैरिटी मुकाबले में हेल्प फार हीरोज की भिड़ंत रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन से होगी जिसकी अगुवाई न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम करेंगे। टीम में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा , आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ,दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज माहेला जयवर्धने और अन्य रहेंगे। 
 
चैरिटी मैच में खेलने की पुष्टि करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं इस चैरिटी मैच में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिये खेला जा रहा है जहां दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटर जमा होंगे। ओवल मेरी पसंदीदा जगह है जहां मैंने हमेशा क्रिकेट का लुत्फ उठाया है। मैं उम्मीद करता हूं कि खेल प्रेमियों को यहां एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगा। चैरिटी मैच के लिए हेल्प फॅार हीरोज इलेवन के प्रबंधक जहां इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर सर इयान बाथम हैं वहीं रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के प्रबंधक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी क्रिस्टन और भारत के सुनील गावस्कर रहेंगे।  
टीमें इस प्रकार हैं-
 
हेल्प फॉर हीरोज - एंड्रयू स्ट्रास (कप्तान) हर्शल गिब्स,वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी,डैमिएन मार्टिन, जोनाथन पार्कर,कोरपोरल जैक रे,शाहिद अफरीदी,ग्रीम स्वान,साइमन जोन्स ,मैथ्यू होगार्ड,डैरेन गफ।
 
मैनेजर -इयान बाथम रेस्ट आफ द वर्ल्ड -ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), मैथ्यू हेडेन, ग्रीम स्मिथ, माहेला जयवर्धने, मेजर स्टार्म ग्रीन, ब्रायन लारा, अब्दुल रज्जाक, स्काट स्टायरिस,डेनियल विट्टोरी, टिम साउदी, शापूर जार्डन। मैनेजर गैरी क्रिस्टन और सुनील गावस्कर।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News