हमने डिफेंस में कड़ी मेहनत की है: इदरप्रीत कौर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2015 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली:  5 सितंबर से शुरू हो रहे सातवें महिला एशिया जूनियर एशिया कप के लिए कमर कस चुकी महिला जूनियर हॉकी टीम की स्टार गोलकीपर इंदरप्रीत कौर ने कहा है कि हमने अपने डिफेंस के क्षेत्र में कड़ी मेहनत की है और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है।  

 
टूर्नामेंट की तैयारियों के बारे में इंदप्रीत कौर ने कहा कि कोच मथायस एहरेंस की देखरेख में टीम ने कड़ी तैयारी की है। टीम ने खासकर अपने डिफेंस के क्षेत्र पर खास मेहनत की है। हमने तैयारियों के दौरान निश्चित किया है कि मैदान में गलतियों की गुंजाइश न रहे और विपक्षी टीम को गोल करने के अवसर न दिये जाएं। इसके अलावा विपक्षी टीम पर आक्रमण के समय गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखा जाए। मैं उम्मीद करती हूं कि हम यहां पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे। 
 
गौरतलब है कि पांच से 13 सितंबर तक नौ देशों के इस टूर्नामेंट में भारत अपना अभियान कोरिया के खिलाफ पांच सितंबर को उद्घाटन मैच के साथ करेगा। भारतीय जूनियर टीम को पूल ए में मलेशिया ,सिंगापुर,कोरिया और मेजबान चीन के साथ रखा गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News