नौकरानी वेतन विवाद पर बोले कांबली,घर के हर कोने में लगे हैं CCTV कैमरे

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2015 - 06:27 PM (IST)

मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कांबली ने उन पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया और इन्हें पूरी तरह से झूठा करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी एेसा नहीं करूंगा। जो भी आरोप लगाए गए हैं वे पूरी तरह झूठे हैं। मैं कभी किसी व्यक्ति, किसी महिला पर हाथ नहीं उठाउंगा। ’’ कांबली ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘मैंने अपने सभी नौकरों को वेतन का भुगतान किया। मेरे पास एक अन्य नौकर है, उसे वेतन मिल रहा है। हम उसे क्यों बंद करते। मेरे दरवाजे खुले हैं। हमने हरतरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ’’ 
 
कांबली से पूछा गया कि क्या पुलिस ने उन्हें बुलाया, उन्होंने कहा, ‘‘मेरी उनके (पुलिस ) साथ बातचीत हुई थी। जांच चल रही है। हमें पूरा विश्वास है कि वे अच्छी जांच करेंगे और हम इसका इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इससे मेरा परिवार प्रभावित हुआ है। ’’ कांबली ने इसे साथ ही दावा किया कि जब उन्हें पता चला कि शिकायतकर्ता ड्रग रखती है तो उन्होंने उसे घर छोडऩे के लिए कहा था। उन्हांेने कहा, ‘‘वह ड्रग्स लेती थी। जब मुझे पता चला, जब मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि वह ड्रग्स लेती है तो मैंने उसे (नौकरानी) को घर छोडऩे के लिए कहा था। हमने उसके साथ इसके अलावा कुछ नहीं किया। ’’ 
 
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ उनके घर में घरेलू कामकाज करने वाली महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। बांद्रा पुलिस ने घरेलू सहायिका की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। घरेलू सहायिका ने आरोप लगाया कि ये दंपत्ति उन्हें पर्याप्त वेतन नहीं देता और जब वह पैसे मांगती है तो उसके साथ बदसलूकी की जाती है।  
 
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने बताया, ‘‘कल एक महिला सोनी सारसल (30 वर्ष) ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि वे उसे घर वापस नहीं जाने दे रहे और जब उसने उनसे वेतन मांगा तो गलत तरीके से उसे तीन दिन तक रोका गया।’’  उन्होंने बताया कि इस संबंध मंे बांद्रा पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।  एक अधिकारी ने बताया कि महिला के बयान का अध्ययन करने के बाद वे कांबली और उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुला सकते हैं। जब यह पूछा गया कि क्या इस दंपत्ति को समन जारी किया जाएगा तो अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News