अर्जुन पुरस्कार मिलने पर श्रीकांत ने जताई खुशी

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2015 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय शीर्ष शटलर और विश्व के नंबर 3 बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शनिवार को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सम्मान से उन्हें अपने खेल को बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।  

 
श्रीकांत से बातचीत में कहा कि मुझे यह सम्मान मिलने पर बहुत खुशी है। इससे किसी खिलाड़ी को उसके खेल में बेहतर करने का मौका मिलता है और वह अपने खेल प्रदर्शन को सुधारने का प्रयास करता है। पिछले कुछ टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं और मेरी कोशिश है कि मैं बेहतर कर सकूं।
 
22 वर्षीय श्रीकांत ने सुपर सीरीज जीती और स्विस ओपन ग्रां प्री स्वर्ण खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा जनवरी में आयोजित सैयद मोदी ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे थे।  इस वर्ष चीन ओपन खिताब जीतने के बाद वह गत जून महीने में विश्व के नंबर तीन बैडमिंटन खिलाड़ी भी बने थे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News