INDvsSL: भारत के 3 विकेट पर 21 रन

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2015 - 05:07 PM (IST)

कोलंबो:  भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आज यहां तीन विकेट पर 21 रन बनाए।  श्रीलंका को पहली पारी में 201 रन पर आउट करने वाले भारत ने अब तक कुल 132 रन की बढ़त हासिल कर ली है। 
 
गैरतलब है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ( 54 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी और इससे पहले ओपनर चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 145) रन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपना शिकंजा कसते हुए मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 111 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।  
 
श्रीलंका की टीम भारत के पहली पारी के 312 रन के जवाब में 52.2 ओवर में 201 रन पर ढेर हो गई। इशांत ने 15 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में 54 रन पर 5  विकेट निकाले और अपने विकेटों की संख्या 197 पहुंचा दिया। उन्होंने करियर में सातवीं बार पारी में 5 विकेट हासिल किए।  
 
आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने नौ ओवरों में 24 रन पर दो विकेट और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आखिरी समय में 7.2 ओवर में 25 रन देकर अहम 2 विकेट चटकाकर श्रीलंका को 52.2 ओवरों में 201 के स्कोर पर ढेर कर भारत को 111 रन की मजबूत बढ़त दिला दी।  इससे पहले भारत ने सुबह के सत्र में अपनी पहली पारी में 100.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 312 का सम्मानजनक स्कोर बनाया। ओपनर पुजारा ने 289 गेंदों में 14 चौके लगाते हुए अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ा और इसके साथ ही वह ओपनिंग कर नाबाद पवेलियन लौटने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News