अर्मेनिया के लेवान अरोनियन बने फीडे विश्व शतरंज कप विजेता

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 01:59 PM (IST)

​​तिबलिस ,जॉर्जिया । (निकलेश जैन ) विश्व नंबर 2  अर्मेनिया के अनुभवी खिलाड़ी  लेवान अरोनियन नें चीन के डिंग लीरेंन को टाईब्रेक में 2-0 से पराजित करते हुए विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया । इसके साथ ही 120000 अमेरिकन डॉलर , चमचमाती हुई स्वर्णिम ट्रॉफी पर उन्होने कब्जा जमाया । पहले चार क्लासिकल मुक़ाबले में दो बार  जीत के करीब जाकर भी वह चूक गए थे और ऐसे में चीन के युवा खिलाड़ी डिंग को टाईब्रेक मे जिसमें रैपिड मुकाबलो में 25 मिनट प्रति खिलाड़ी वाले फॉर्मेट में दावेदार माना जा रहा था पर अरोनियन नें जैसे उन्हे कोई मौका ही नहीं दिया और दोनों ही मैच जीतते हुए 2-0 से खिताब अपने नाम कर लिया ।

PunjabKesari

हालांकि विश्व कप के फ़ाइनल में पहुँचने वाले डिंग पहले चीनी खिलाड़ी बन गए उन्हे दूसरे स्थान में आने पर 80,000 डालर पुरुष्कार स्वरूप दिये गए । आपको बता दे की अब तक के सबसे कठिन विश्व कप माने जा रहे इस टूर्नामेंट में दोनों ही खिलाड़ी पिछले 25 दिनो से लगातार मैच खेल रहे थे और कार्लसन ,आनंद ,क्रामनिक ,नाकामुरा ,वेसली सो जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए फ़ाइनल तक पहुंचे थे । 

PunjabKesari

आनंद के बाद  दो बार विश्व कप जीतने वाले अरोनियन दूसरे खिलाड़ी बन गए । हालांकि फ़ाइनल में पहुँचने वाले दोनों खिलाड़ी अब फीडे केंडीडेट के लिए अपना स्थान बनाने मे सफल रहे । आपको बता दे की शतरंज में विश्व चैम्पियन बनने के लिए किसी को भी विश्व कप , ग्रांड प्रिक्स या फिर  रेटिंग के जरिये शीर्ष 8 में जगह बनाते हुए केंडीडेट खेलकर जीतना होता है और उसके बाद वह विश्व चैंपियनशिप में मौजूदा विश्व चैम्पियन को चुनौती देता है । 

 

देखे मैच के अंतिम निर्णायक क्षण ( चेसबेस इंडिया के सौजन्य से

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News