चैम्पियंस ट्राफी में अंडरडॉग माने जाने से चिंतित नहीं हैं मैथ्यूज

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 09:16 AM (IST)

लंदन : श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में ‘अंडरडॉग’ के तमगे से चिंतित नहीं है।  

श्रीलंकाई टीम 2002 में संयुक्त विजेता रही थी और इससे पहले सिर्फ एक बार ही 2013 चरण के सेमीफाइनल में पहुंची थी।  वह पूल में भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। मैथ्यूज ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को ट्राफी जीतने के लिए दावेदारों में नहीं देखा जा रहा है लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि श्रीलंका में खिताब जीतने की काबिलियत मौजूद है। 

उन्होंने कहा कि सभी टीमें बराबरी पर हैं, मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों में हमारी इधर उधर कमियां हुई हैं। हमें कोई भी मौका नहीं देगा। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम टूर्नामेंट में ‘अंडरडॉग’ के रूप में प्रवेश करने से खुश हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News