नंबर वन रैंकिंग गंवा चुके एंडी मरे का अब 2018 में ही दिखेगा जलवा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 06:20 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं और उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह संभवत: बाकी के सत्र भी कोर्ट से दूर रहेंगे और अगले वर्ष 2018 में ही वापसी करेंगे। मरे वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में भी नहीं खेल रहे हैं और अपनी नंबर वन रैंकिंग भी राफेल नडाल से गंवा चुके हैं। 

ब्रिटिश खिलाड़ी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मैं अगले महीने बीजिंग और शंघाई में भी नहीं खेल पाऊंगा और संभवत: सत्र के दो आखिरी टूर्नामेंटों विएना और पेरिस में भी नहीं खेल सकूंगा क्योंकि पिछले कुछ महीनों से मेरी कूल्हे की चोट काफी परेशान कर रही है।

ब्रिटिश खिलाड़ी ने लिखा कि मैंने पिछले सप्ताह कई विशेषज्ञों से बात की है और अपनी टीम से भी चर्चा की है। हमने निर्णय किया है कि मेरे दीर्घकालिक भविष्य के लिए यही सही होगा कि अभी मैं टूर्नामेंटों से बाहर रहूं। स्काटिश खिलाड़ी को जून में फ्रेंच ओपन के दौरान चोट लगी थी। उन्होंने कहा कि वह अब 2018 में ब्रिसबेन से अपने अगले सत्र की शुरूआत करेंगे और ग्लास्गो में रोजर फेडरर के साथ एक प्रदर्शनी मैच में भी हिस्सा लेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News