विश्वनाथन आनंद की धमाकेदार जीत - विश्व नंबर 2 कारुआना को हराया

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 03:47 PM (IST)

सेंट लुईस , अमेरिका ( निकलेश जैन ) - ग्रांड चेस टूर में भारत की शान विश्वनाथन आनंद नें अपने पुराने  दिनो की याद ताजा करते हुए बेहद आक्रामक अंदाज में वर्तमान विश्व नंबर 2 अमेरिका के फेबियानों कारुआना को पराजित कर दिया और वह इस जीत के साथ तीन अंको पर पहुँच गए है और फिलहाल सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । उनकी इस जीत के कई मायने है 47 साल के आनंद में अभी भी काफी शतरंज बाकी है और उन्होने अपने सन्यास की मांग करने वाले आलोचको को भी जैसे करारा जबाब दिया है । जिस शैली में आनंद नें यह जीत हासिल की वह निश्चित तौर पर लंबे समय तक याद रखी जाएगी । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद नें खेल की शुरुआत आज थोड़ा चौंकाते हुए रानी के तरफ के ऊंट के सामने के प्यादे को दो घर चल कर की जबाब मे कारुआना नें राजा के प्यादे को दो घर चलकर इसे ओपेनिंग के इंग्लिश वेरिएसन मे पहुंचा दिया शुरुआती मोहरे बाहर निकालने के बाद आनंद नें कारुआना के रानी के तरफ के हिस्से मे आक्रमण किया और जबाब में कारुआना नें आनंद के राजा की तरफ हमले की कोशिश की लेकिन आनंद के मोहरो की बेहतर स्थिति उनके मजबूत केंद्र और कारुआना के कमजोर हमले से आनंद का पडला शुरू की 20 चालों में ही आनंद की ओर झुक गया ,पर सबसे शानदार था इस मैच का समापन जब आनंद नें अपनी रानी को बलिदान करते हुए एक बड़ी जीत दर्ज की ,कारुआना के उपर आनंद की यह क्लासिकल शतरंज में लगातार दूसरी जीत है ।  अन्य मुकाबलों में आज विश्व चैम्पियन कार्लसन नें वेसली सो पर जीत दर्ज कर वापसी की । पहले स्थान पर फ्रांस के  मेक्सिम लाग्रेव 3.5 अंको के साथ बने हुए है और आनंद और कार्लसन 3 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । जबकि कारुआना ,सेरजी कर्जाकिन और लेवान आरोनियन 2.5 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News