भारत ने AFC एशिया कप क्वालीफायर से पहले ट्रेनिंग सत्र में लिया हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 02:09 PM (IST)

मुंबई: भारतीय राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच और एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच से पूर्व आज यहां पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया।  टीम ने अंधेरी खेल परिसर में मुख्य कोच स्टीफन कोंसटेनटाइन के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग की।  

इस सत्र के बाद कोंसटेनटाइन ने कहा कि मेरे लिए यह सर्वश्रेष्ठ लम्हें हैं जब आप राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग कर पाते हैंं। यह वही चीज है जो मैं सर्वश्रेष्ठ कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले दो साल में हम राष्ट्र को गौरवांवित करने में सफल रहे हैं।

कोंसटेनटाइन ने कहा कि हमें अब भी लंबा रास्ता तय करना है लेकिन हमारा लक्ष्य एएफसी एशिया कप यूएई 2019 के लिए क्वालीफाई करना है। राष्ट्रीय शिविर के लिए 15 खिलाड़ी आ चुके हैं जबकि आईलीग क्लब मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी एएफसी कप मुकाबले के बाद बुधवार को शिविर में शामिल होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News