अदिति अशोक, चौरसिया और अली शेर को गोल्फ अवार्ड से सम्मानित किया गया

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 08:10 PM (IST)

गुरुग्राम: लेडिज यूरोपियन टूर आर्डर आफ मेरिट में पिछले वर्ष दूसरे स्थान पर रहने वाली महिला गोल्फर अदिति अशोक, इंडियन ओपन में लगातार दूसरी बार चैंपियन बने एसएसपी चौरसिया और अनुभवी गोल्फर तथा दो बार के इंडियन ओपन चैंपियन अली शेर को गुरुवार को गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन (जीआईए) के गोल्फ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन (जीआईए) की ओर से दिये जाने पुरस्कार का यह दूसरा संस्करण हैं। गत वर्ष लेडिज यूरोपियन टूर आर्डर आफ मेरिट में दो खिताबी जीत की बदौलत दूसरे स्थान पर रहने वाली युवा खिलाड़ी अदिति अशोक को ‘अभूतपूर्व उपलब्धि’ के पुरस्कार से नवाजा गया।   

हाल ही में इंडियन ओपन में अपने खिताब का बचाव करने वाले एसएसपी चौरसिया ने गत वर्ष मनीला मास्टर्स के रूप में अपना पहला विदेशी खिताब जीता था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी (2016) का पुरस्कार प्रदान किया गया। देश के सबसे अनुभवी गोल्फरों में शुमार पहले अली शेर को शानदार करियर के लिये गोल्फ अवार्ड से अलंकृत किया गया। अली शेर ने 1991 और 1993 में इंडियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। अली शेर 1991 में इंडियन ओपन जीतने वाले पहले भारतीय गोल्फर बने थे। उनकी जीत ने भारतीय गोल्फ को नये आयाम दिये। उन्हें 1991 में अर्जुन अवार्ड से भी समानित किया गया था।   

जीआईए के कार्यवाहक अध्यक्ष और संरक्षक आकाश ओहरी ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत में गोल्फ जिस तेजी से आगे जा रहा है उससे वह दिन दूर नहीं जब हम मेजर खिताब भी जीतेंगे और ओलंपिक पदक भी हासिल करेंगे।Þ समारोह में कुल 15 अवार्ड प्रदान किये गये। अहमदाबार को सर्वश्रेष्ठ नये गोल्फ कोर्स का पुरस्कार मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News