आबू धाबी मास्टर्स शतरंज - भारत के आर्यन चोपड़ा तीसरे स्थान पर

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 12:59 PM (IST)

आबू धाबी ,यूएई (निकलेश जैन ) अभी कुछ दिन पूर्व ही विश्व शतरंज टीम का प्रतिनिधित्व कर अमेरिका के खिलाफ जीत मे बड़ी भूमिका निभाने वाले भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा नें आबू धाबी मास्टर्स शतरंज  टूर्नामेंट में भारत के कई दिग्गज ग्रांड मास्टरों की मौजूदगी में ना सिर्फ सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी का तमगा हासिल किया बल्कि वह सीधे तीसरा स्थान हासिल कर उन्होने इस स्तर के टूर्नामेंट का अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया उनकी उपलब्धि बेहद खास रही । पहले स्थान पर एजिप्त के ग्रांड मास्टर अमीन बसिम तो दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के दिग्गज नाइजल शॉर्ट रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे विघनेश एनआर 9वे ,दिग्गज सेतुरमन 15वे ,और वर्तमान राष्ट्रीय विजेता मुरली कार्तिकेयन 18वे स्थान पर रहे । आर्यन नें कुल 6.5 अंक बनाए और इस दौरान 9 राउंड में उन्होने 5 जीत दर्ज की तो 3 मैच ड्रॉ खेले ,एकमात्र हार उन्हे विजेता बने अमीन बसिम के खिलाफ मिली

हरिका ओवर आल 29वे तो महिला खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ रही ।कुल 5.5के साथ वह अपनी रेटिंग में 2 अंक जोड़ने में कामयाब रही 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News