55वीं राष्ट्रीय पुरुष चेलेंजर शतरंज स्पर्धा - रोमांचक मुक़ाबले में दीपन बने विजेता ,स्वप्निल दूसरे तो हिमांशु रहे तीसरे

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 01:13 PM (IST)

अहमदाबाद । गुजरात (निकलेश जैन )  55वीं राष्ट्रीय पुरुष चेलेंजर शतरंज स्पर्धा  में अंतिम राउंड में ही सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रेल्वे के ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती नें सभी को चौंकाते हुए 12 राउंड तक सबसे आगे रहे रेल्वे के ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े को काले मोहरो से शानदार एंडगेम में पराजित कर अपने खेल जीवन का पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीत लिया । मैच के पहले जहां स्वप्निल 10 अंक पर तो दीपन 9.5 अंक पर थे और स्वप्निल को खिताब हासिल करने के लिए ड्रॉ की जरूरत थी पर वह रक्षात्मक खेलने की कोशिश में दबाव में आ गए और दीपन की इच्छाशक्ति नें उनसे खिताब छीन लिया  और दीपन 10.5 अंको के साथ विजेता बन गए । दीपन की जीत में खास बात यह रही की उन्होने अपने अंतिम सभी पाँच मैच जीते जबकि स्वप्निल नें 1 जीत और 3 मैच ड्रॉ खेले यही बात उन्हे नुकसान पहुंचा गयी । खैर अंतिम राउंड को छोड़ दे तो स्वप्निल भी शानदार खेले । तीसरे स्थान पर भी रेल्वे का कब्जा रहा और हिमांशु शर्मा नें अंतिम राउंड में पूरा ज़ोर लगाकर एलआईसी के ग्रांड मास्टर श्रीराम झा को पराजित करते हुए 9.5 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल का लिया । 

 

शीर्ष 9 खिलाड़ी खेलेंगे नेशनल प्रीमियर - नियमों के मुताबिक नेशनल चेलेंजर  के शीर्ष 9 खिलाड़ी नेशनल प्रीमियर के लिए अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है

और सूची कुछ इस प्रकार है 

1- दीपन चक्रवर्ती  (रेल्वे ) ,2-स्वप्निल धोपड़े (रेल्वे ) , 3-हिमांशु शर्मा (रेल्वे ) ,4-देवशीष दास (उड़ीसा ) ,5- रोहित ललित बाबू (पीएसपीबी ) ,6- अभिजीत कुंटे ((पीएसपीबी) , 7-एसएल नारायण ( केरला ) ,8-एस नितिन (रेल्वे ) ,9- आरआर लक्ष्मण (रेल्वे ) । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News