गाैतम गंभीर की वो 5 बड़ी पारियां जिनको भूलाना है मुश्किल

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली(राहुल): भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गाैतम गंभीर को भले ही टीम में जगह नहीं मिलती, लेकिन उनके दिए योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता। अगर भारत ने 2011 विश्व कप जीता तो उसके पीछे गंभीर की बड़ी भूमिका रही। गंभीर ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदाैलत भारत ने खिताब जीता था। लेकिन इस पारी के अलावा आज हम आपको उनकी ऐसी 5 बड़ी पारियों के बारे में बताएंगे जिन्हें भूलना क्रिकेट फैंस के लिए मुश्किल है।  

1. 75 बनाम पाकिस्तान (ICC T-20 विश्व कप 2007 फाइनल)
साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप खेला गया, जिसपर भारत ने पाकिस्तान को हराकर कब्जा किया। लेकिन इसके पीछे गंभीर का अहम योगदान रहा था। गंभीर ने इस ऐतिहासिक मैच में 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 चाैकों आैर 2 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदाैलत भारत 157 रन बनानें में कामयाब रहा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरा पाकिस्तान ने अंत तक मैच खींचा लेकिन उन्हें 5 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। 
PunjabKesari
2. 150 बनाम श्रीलंका, (चौथा वनडे 2009)
गाैतम गंभीर ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के चाैथे मैच में 137 गेदों में नाबाद 150 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने पारी में 14 चाैके भी लगाए। यह गंभीर के करियर की सबसे बेहतरीन पारी थी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने हुए भारत को 316 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन गाैतम की इस गंभीर पारी की बदाैलत भारत ने यह मैच 7 विकेट रहते जीता आैर 3-1 से सीरीज पर कब्जा किया। इस सीरीज का आखिरी मैच रद्द किया गया था। 
PunjabKesari
3. 137 बनाम न्यूज़ीलैंड, (दूसरा टेस्ट 2009)
साल 2009 में भारतीय टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दाैरे पर गई। सीरीज के आखिरी दो मैच ड्रा रहे आैर भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा किया। दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 619 रन बनाए। जवाब में भारत की पहली पारी 305 पर सिमटी। भारत को फालोआन मिला आैर टीम हार की कगार पर थी, लेकिन फिर दूसरी पारी में टीम के लिए मसीहा बने गाैतम गंभीर। उन्होंने 436 गेदों का सामना करते हुए 137 रनों की पारी खेली। गंभीर 643 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे, जिसकी बदाैलत भारत मैच ड्रा करवाने में कामयाब रहा। यही नही, गंभीर ने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में भी 167 रनों की पारी खेली थी आैर मैच को ड्रा पर समाप्त किया।
PunjabKesari
4. 206 बनाम ऑस्ट्रेलिया, (दिल्ली, 2008)
अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर खेली गई यह पारी उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई। तीसरे टेस्ट में गंभीर ने पहली पारी में 206 रन बनाए, जिसकी बदाैलत भारत 613 रन बना सका। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया आैर मैच ड्रा पर समाप्त किया। इस मैच को हमेशा याद किया जाता है क्योंकि गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण(200) ने दोहरे शतक जड़े थे। गाैतम गंभीर का टेस्ट करियर में यह एकमात्र दोहरा शतक रहा है। 
PunjabKesari
5. 150 बनाम श्रीलंका, (कोलंबो, 2009)
साल 2009 की शुरुआत में भारतीय टीम 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दाैरे पर गई। सीरीज के चाैथे मैच में गंभीर ने 147 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदाैलत भारत ने श्रीलंका को 333 रनों का लक्ष्य दिया। गंभीर के अलावा कप्तान धोनी ने 94 रनो मकी पारी खेली थी। जवाब में श्रीलंका की टीम 265 रनों पर ही ढेर हो गई थी। भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News