47वी राष्ट्रीय जूनियर शतरंज स्पर्धा - हर्षा ,कार्तिक ,ऋतुजा और हर्षिता को बढ़त

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 10:30 PM (IST)

पटना , बिहार । भारतीय राष्ट्रीय जूनियर अंडर 19 चयन स्पर्धा पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे चल रही है ।प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यो से चुनकर आए करीब 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रथम तीन खिलाड़ी अगले वर्ष विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप टर्की में देश का नेत्तृत्व करते नजर आएंगे। शुरुआती चार चरणों के बाद  फिलहाल दोनों ही वर्गो के शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा रहा है । बालक वर्ग मे फिलहाल 4 राउंड के बाद  तेलांगना के इंटरनेशनल मास्टर हर्षा भारतकोठी और आंध्र प्रदेश के कार्तिक वेंकट रमन अपने चार मैच जीतकर सयुंक्त पहले स्थान पर है और 5वे राउंड में आपस में मुक़ाबला खेलेंगे । टॉप सीड महाराष्ट्र के इंटरनेशनल मास्टर नूबैर शाह , पूर्व विजेता कुमार गौरव और  सौरभ आनंद (बिहार ),एस धनंजय(छत्तीसगढ़), कृष्णा तेजा (आंध्र प्रदेश ),जयकुमार (तमिलनाडु ),कुशाग्र मोहन (तेलांगना ) कौस्तुब कुंडु ( बंगाल ) 3.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । 

बालिकाओं में महाराष्ट्र की ऋतुजा बक्शी और आंध्र प्रदेश की हर्षिता गुदांती 4 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान है है और कल आपस में  मुक़ाबला खेलेंगी । दूसरी सीड महाराष्ट्र की साक्षी चित्लांगे 3.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर है । 

प्रतियोगिता में कुल 11 चक्र खेलें जाएंगे । 3 सितंबर से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 11 सितंबर  तक चलेगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News