40वां बारबेरा इंटरनेशनल - ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा से भारत को उम्मीद !

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 03:31 PM (IST)

बार्सिलोना ,स्पेन (निकलेश जैन ) केटलन सर्किट के दूसरे बड़े टूर्नामेंट में भले ही ग्रांड मास्टर श्याम सुंदर नहीं खेल रहे है लेकिन यहाँ ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा नें शुरुआती राउंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत का सम्मान बरकरार रखा हुआ है । चार राउंड के बाद हिमांशु 3.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । पहले स्थान पर अर्मेनिअन ग्रांड मास्टर केरेन ग्रिगोरेन 4 अंक बनाकर खेल रहे है जबकि हिमांशु और उनके साथ रूस के बुर्मकिन ब्लादिमीर ,स्पेन के पेरेज मितजन्स ,क्यूबा के ओलिवा केवल ,स्पेन के लिवा लजारो भी 3.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । 

5वे राउंड में हिमांशु सफ़ेद मोहरो से स्पेन के ग्रांड मास्टर पेरेज मितजन्स का मुक़ाबला 

नजर आएंगे । खैर  बात करे अन्य खिलाड़ियों के तो पिछले राउंड में रूस के बुर्मकिन ब्लादिमीर से पराजित होने के बाद इनयान पी नें वापसी करते हुए 3 अंक बना लिए है और वह 9वे स्थान पर चल रहे है । काफी दिनो बाद अभिषेक दास भी 3 अंको पर खेल रहे है ,मोंटकाड़ा में इंटरनेशनल मास्टर नोर्म लेने वाले दुलीबला चन्द्र प्रसाद,अनीश गांधी और फेनिल शाह 2.5 अंको पर खेल रहे है । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News