ढाई लाख लोगों ने इंडिया गेट पर देखी विजेता ट्राफी

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 10:53 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत पहली बार किसी फीफा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के रूप अक्टूबर में अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप का आयोजन कर रहा है और राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक इंडिया गेट पर रविवार को ढाई लाख लोगों ने टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी के दीदार किए। विश्व कप ट्रॉफी का कल मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में अनावरण किया गया था और आज इसे इंडिया गेट पर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया था। इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा और आयोजकों के अनुसार करीब ढाई लाख लोग ट्रॉफी को देखने और इसके साथ फोटो ङ्क्षखचवाने पहुंचे।

इस अवसर पर मौजूद टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने $खुशी जताते हुए कहा कि विजेता ट्रॉफी के भारत के छह शहरों के भ्रमण की यह शानदार शुरुआत है। दिल्ली में ट्रॉफी देखने दो लाख से ज्यादा लोग आये और वे ट्रॉफी को देखकर काफी रोमांचित थे। ट्रॉफी का अगला पड़ाव गुवाहाटी होगा जहां यह 26 और 27 अगस्त को क्रमश: इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम और जजिस फील्ड में रखी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News