10वां किट इंटरनेशनल - दीप्तयान करेंगे भारतीय चुनौती का नेत्तृत्व

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 06:54 PM (IST)

भुवनेशर ,उड़ीसा , भारत के चार सबसे प्रतिष्ठित ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में से एक किट इंटरनेशनल का दसवां संस्करण आज से उड़ीसा में आरंभ हो रहा है ,भारतीय चुनौती का प्रतिनिधित्व युवा ग्रांड मास्टर दीप्तयान घोष करेंगे 2569 रेटिंग वाले दीप्तयान को दूसरी वरीयता दी गयी है । प्रतियोगिता मे टॉप सीड दिल्ली ओपन के विजेता तजाकिस्तान की ग्रांड मास्टर फारुख ओमानटोव ( 2632)  होंगे । अन्य भारतीय ग्रांड मास्टर में मेजबान उड़ीसा के देवाशीष दास और दिल्ली के सहज ग्रोवर ,बंगाल के नीलोत्पल दास ,रेल्वे के आरआर लक्ष्मण चुनौती पेश करते नजर आएंगे । महिला खिलाड़ियों में वर्तमान राष्ट्रीय विजेता पदमिनी राऊत भारत के लिए बड़ी उम्मीद होंगी । 

कुल 20 लाख रुपेय की पुरुष्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तीन वर्गो में खेला जा रहा है  जिन्हे खिलाड़ियों की अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के हिसाब से बांटा गया है । प्रमुख वर्ग ए में 13 देशो के 259 खिलाड़ी भाग ले रहे है । वही अन्य दो वर्ग मिलाकर यह संख्या 1000 खिलाड़ियो से ज्यादा की है । प्रतियोगिता 26 मई से 2 जून के दौरान खेली जावेगी । कुल 17 ग्रांड मास्टर 21 इंटरनेशनल मास्टर के होने से यह 10 राउंड का मुक़ाबला आसान तो नहीं होने वाला , देखना होगा क्या इस बार इसे कोई भारतीय खिलाड़ी जीतता है  । 

 

निकलेश जैन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News