ये अजीबों-गरीब कारण बन सकते हैं ब्रेकअप का वजह!(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2016 - 12:01 PM (IST)

प्यार का रिश्ता कच्ची डोर से बंधा होता है,जरा सी चूक से यह कब टूट जाए पता ही नही चलता और बहुत बार प्यार भरा बंधन कुछ छोटी-छोटी बातों से टूटने की कगार पर आ जाता है। आपसी समझ में कमी से भी रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो सकती हैं जो कई बार ब्रेकअप की वजहें बन जाती है।

 
1.सबके सामने प्यार को इग्नोर करना
 
पब्लिक प्लेस खुल्म-खुल्ला घूमते हुए भी अपने पार्टलर का हाथ थामने से परहेज करना या सबके सामने उन्हे इग्नोर करने से भी नराजगी बढ़ सकती है।
 
2.मिलने से मना करना
 
आपका पार्टनर आपसे मिलना चाहता है और आप बहाने बना रहे है तो इससे आपसी दूरी बढ़ना तय है।
 
3.साइट्स पर स्टेटस बदलना
 
रिलेशनशिप में आने के बाद अक्सर लोग सोशन साइटस पर अपने स्टेटस बदल देते हैं सिगल की जगह पर वह कमिटेड लिख देते हैं लेकिन नराजगी के कारण दोबारा सिंगल  
स्टेटस डालने पर रिश्ता खराब होना तय है।
 
4.अहमियत न देना
 
प्यार के शुरूवाती दिनों में तो एक-दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो जाता है लेकिन जैसे -जैसे वक्त गुजरता जाता है,तो प्यार की अहमियत घटने लगे और दोनो का निराशा बढने लगे तो यह ब्रेकअप का कारण बन सकता है।
 
5.फोन स्विच अॉफ करना
 
दोनो की छोटी-छोटी बातों पर नराजगी के कारण फोन स्विच अॉफ कर देना या फिर नंबर रिजेक्ट लिस्ट में डाल देने से भी ब्रेकअप होने का डर रहता है।
 
6.सोशल एकाउंट से ब्लॉक कर देना
 
लड़ाई झगड़े के कारण गुस्से में सोशल साइट्स से ब्लॉक कर देने से छोटी सी बात  ब्रेकअप तक जा सकती है।
 
7.किसी और को बुलाने पर इतराज करना
 
कई बार पार्टनर किसी और बात करता है तो इससे दूसरे का गुस्से हो जाना ब्रेकअप की बड़ी वजह बन सकता है। 
 
8.पहनावे को लेकर रोक-टोक
 
 एक-दूसरे के पहनावे को लेकर आपस में रोक-टोक करना जैसे यह मत पहनों, कैसा रंग है,बिल्कुल भी अच्छी नही लग रही इस तरह की बातों से आपसी दूरिया बढ़ सकती हैं।
 
9.लोगों से रिश्ता छुपाना
 
ऐसे बहुत से कपल्स हैं जो प्यार तो करते हैं लेकिन दुनिया के सामने अपना रिश्ते छुपाते हैं जिससे यह दोनों के प्यार में कड़वाहट की वजह बन सकता है
 
10.ब्रेकअप के लिए आपसी सहमती
 
अगर लंबे समय एक साथ रहने के बावजूद भी दोनो के बीच तकरार बरकरार है तो 
वो आपस में बात करके अपनी राहें अलग कर लेना ही अच्छा समझते हैं
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News