प्यार करने वाले पहले पढ़ लें रिलेशनशिप के ये 8 रूल्स (PHOTOS)

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2015 - 04:18 PM (IST)

हर किसी की जिंदगी में प्यार के अपने ही मायने होते हैं। इस मॉडर्न जमाने में यंगस्टर्स मां-बाप की मर्जी की बजाए खुद की पसंद को ज्यादा करते हैं। अगर आप भी प्यार में पड़े तो उसके लिए कुछ बातों पर गौर करने की जरूरत है क्योंकि अगर इन बातों का ध्यान न रखा जाए तो रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। 

चलिए आज हम आपको बताते हैं रिलेशनशिप के 10 अहम रूल्स

- अगर आप नए-नए प्यार में पड़े हैं तो शो ऑफ करने से बचें क्योंकि हो सकता हैं कि आपके पार्टनर को यह सब कुछ अच्छा न लगें और वह असहज महसूस करे।

- ''किस'' जैसी निजी बातें आप अपने बीच ही सीमित रखें। दोस्तों को बता कर शेखी बघारने की जरूरत नहीं है क्योंकि बाद में इस बात लेकर कई मुश्किलें खड़ी हो सकती है।

- अपने बीच किसी को कबाब की हड्डी न बनने दें लेकिन आप खुद भी हर टाइम अपने पार्टनर न चिपके रहें। 

- पार्टनर को मां-बाप से मिलवाने की हड़बड़ी न मचाएं और न ही अभी से बच्चों के नाम रखने की बातें न करें। 

-पार्टनर के दोस्तों से भी फ्रैंडशिप करें। उन्हें अच्छा लगेगा।

- उनसे अपनी जिंदगी की अहम बातों को शेयर करते रहे वरना अगर उन्हें बाद में पता चला तो मुसीबत खड़ी हो सकती है।

-छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करें न ही तो दोनों में लड़ाई-झगड़े होंगे। 

-अपने नए नए साथी से पहेलियां सुलझाने की उम्मीद न करिए और खुद ही मन का बात बता दीजिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News