सोढल मंदिर में बैंड-बाजों के साथ नाचते-गाते उमड़ने लगे श्रद्धालु

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 11:45 AM (IST)

ऐतिहासिक मंदिर श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का पावन मेला शुरू हो चुका है। उक्त मेला चड्ढा बिरादरी, आनंद बिरादरी व अन्य संबंधित बिरादरी परिवारों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दरबार से सभी धर्म-समुदाय के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। सोढल के आसपास के क्षेत्रों से बैंड-बाजों के साथ नाचते-गाते हुए बाबा जी के भक्त दरबार में हाजिर हुए तथा लाइनों में लगकर बाबा जी के दर्शन किए। मंदिर के बाहर आसपास सड़कों के किनारे अनेकों दुकानें सजी हुई हैं। बच्चों हेतु झूले भी लगाए गए हैं। लोगों की सेवा हेतु जगह-जगह पर विभिन्न प्रकार के लंगर भी लगाए गए। 


मेले में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही भक्तों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी व कर्मचारी भारी संख्या में मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर विभिन्न स्थानों पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए देखे गए। ताकि मेले में कोई अप्रिय घटना न घटे। इसी तरह जिला प्रशासन भी पूर्णत: सेवा हेतु हाजिर हुआ, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई खास दिलचस्पी नजर नहीं आई क्योंकि जगह-जगह पर सफाई व्यवस्था व अन्य संबंधित प्रबंध केवल न के बराबर ही थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News