... तो अब पंजाब के आलूओं का स्वाद चखेगा "रूस"

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 04:14 PM (IST)

चंडीगढ़ : भले ही पंजाब में आलूओं को सड़कों पर फेंका जा रहा हो, लेकिन अब इन आलूओं का निर्यात दूसरे देश में किया जाएगा। आलूओं की सही कीमत ना मिल पाने के कारण सड़कों पर परेशान खड़े किसानों को राहत हुए पंजाब सरकार ने आलूओं का निर्यात रूस और मिडल ईस्ट में  करने के आदेश दिए हैं। इसलिए अब पंजाब के किसान दूसरे देशों में आलू निर्यात करके सही दाम हासिल कर सकेंगे। पिछले 2 सीजन में आलूओं की फसल काफी अच्छी हुई, लेकिन सही खरीददार ना मिलने की वजह से आलू की कीमत ज़मीन पर आ गिरी। यहां तक की थोक बाजार में आलू 2 रुपए किलों बिकने लगे, लेकिन अब किसानों को सही कीमत मिलने की उम्मीद है। 


जालंधर आलू उत्पादक एसोसिएशन के महासचिव जसविंदर सिंह संघा का कहना है कि पंजाब सरकार की ओर से इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि 
आलूओं का निर्यात यूरोप और अमेरीका में भी जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा। 


आपको बता दें कि ये फैसला जालंधर आलू उत्पादक एसोसिएशन के सदस्यों की वित्तीय आयुक्त विश्वजीत खन्ना के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया गया है।  इसके अलावा मार्कफैड को भी आलूओं की खरीद करने और मिड-डे-मील के ज़रिये सरकारी स्कूलों को इनकी सप्लाई करने का निर्देश दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News