पंजाब में अश्लील गानों पर पाबंदी मामला: ‘डांसर के पति की मौत की जांच जारी’

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): पंजाब राज्य में अश्लील-हथियारों वाले गानों पर पाबंदी लगाए जाने की मांग वाली जनहित याचिका पर वीरवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार ने भटिंडा में मैरिज फंक्शन के दौरान गोली लगने से मारी गई डांसर कुलविंद्र कौर के पति राजिंद्र सिंह की संदिग्ध मौत के कारणों की जांच लंबित होने की जानकारी हाईकोर्ट को दी। वहीं जांच के लिए समय की मांग करने पर कोर्ट ने सरकार को समय देते हुए सुनवाई 29 मई के लिए टाल दी। 

गौरतलब है कि केस की पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने मृतका डांसर के पति की मौत के कारणों की जांच के आदेश दिए थे। ऐसे में मुख्य मुद्दे पर बहस नहीं हो सकी जो अश्लील व हथियारों वाले गानों की पाबंदी से जुड़ा है। याचिकाकत्र्ता पंडितराओ ने कुलविंद्र के पति राजिंद्र सिंह की संदिग्ध हालत में हुई मौत के पीछे के रहस्य का पर्दाफाश करने की मांग की थी। मामले में पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट के उन आदेशों पर अपनी स्थिति भी स्पष्ट करनी है जिसमें रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाऊड स्पीकर आदि चलाने पर पाबंदी लगाई गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News