2.80 लाख में हुआ एक दिन के बच्चे का सौदा

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2015 - 02:17 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): स्थानीय बस स्टैंड में 2 पार्टियों के बीच एक दिन के बच्चे की खरीद-फरोख्त करने का मामला सामने आया है।

जानकारी अनुसार आज बस स्टैंड फरीदकोट में 2 पार्टियों नवजन्मे बच्चे की खरीद-फरोख्त कर रही थीं। जब ए.आई.ए. स्टाफ फरीदकोट की पुलिस को इस संबंधी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड में छापेमारी की व वहां से 4 महिलाओं व 2 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। उनसे पुलिस को 1.80 लाख रुपए बरामद हुए।
 
मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने गांव मोरांवाली के प्रिथी सिंह, फरीदकोट की परविंदर कौर, मोगा की कुलविंदर कौर, जैतो की गुरमीत कौर, बरनाला की ममता व पंचकूला के रहने वाले विकास गोयल के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया गया है। प्रिथी सिंह ने इन दलालों के माध्यम से पंचकूला के गोयल से अपने बच्चे का सौदा  2.80 लाख में किया था।
 
इस संबंधी जब जिले के वरिष्ठï पुलिस कप्तान चरनजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस मामले की पुष्टिï की व बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है व फिलहाल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News