पावरकाम और ट्रांसको के सी.एम.डीज के लिए उम्र में वृद्धि की छूट वापस ली जाए

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 03:26 AM (IST)

पटियाला(परमीत): पी.एस.ई.बी. इंजीनियर्स एसोसिएशन ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से अपील की है कि पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकाम)/पंजाब राज्य ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड (ट्रांसको) के सी.एम.डीज के लिए उम्र हद 65 से बढ़ा कर 67 साल किए जाने का अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से दिसम्बर 2016 में लिया गया फैसला वापस लिया जाए क्योंकि यह फैसला 3 पक्षीय समझौते (टी.पी.ए.) का उल्लंघन है। 

मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में पी.एस.ई.बी. इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रधान इंजी. बलदेव सिंह सरां और महासचिव अजयपाल सिंह अटवाल ने कहा कि उम्र बढ़ाने का यह फैसला तयशुदा विधि को दरकिनार करके लिया गया है। दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री से अपील की कि पावरकाम और ट्रांसको के सी.एम.डीज के लिए उम्र हद में वृद्धि का फैसला तुरंत वापस लिया जाए। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की कापियां बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह, मुख्यमंत्री के चीफ प्रमुख सचिव और बिजली विभाग के प्रमुख सचिव को भी भेजी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News