ध्रुव टैस्ट ट्यूब बेबी सैंटर में एक साथ लिया 3 बच्चों ने जन्म

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 02:45 AM (IST)

अमृतसर(कक्कड़): ध्रुव फर्टीलिटी एंड टैस्ट ट्यूब बेबी सैंटर कश्मीर एवेन्यू में एक साथ 3 बच्चों ने ‘सरोगेसी विधि’ से जन्म लिया है। अस्पताल की गायनी रोग विशेष डा. निवेदिता शर्मा ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। 

‘सरोगेसी विधि’ (किराए की कोख) से 2 अन्य केस में भी बच्चे जन्म ले चुके हैं। इसके अलावा बीते सप्ताह 2 अन्य नि:संतान दम्पतियों को आई.वी.एफ. विधि द्वारा संतान सुख प्राप्त हुआ है। आई.वी.एफ. विधि नि:संतान दम्पतियों के लिए बहुत ही कारगर साबित हो रही है। सैंटर में अनेक ऐसे मामले आए थे जिनमें दम्पति औलाद से वंचित थे, इस विधि से उन्हें वर्षों बाद संतान का सुख प्राप्त हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News