दिल्ली में House tax में हो रही है बढ़ौतरी, जानिए क्यों?

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली : मैनुअल प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन की तुलना में लोगों ने ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स सबमिट करने का चलन धीरे-धीरे तेज हो रहा है। साउथ एम.सी.डी. ने ऑनलाइन के जरिए पिछले साल की तुलना में इस साल 33 प्रतिशत ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स इक्ट्ठा किया है। ऑनलाइन के जरिए पिछले साल इस समय तक 60 करोड़ रुपए ही जमा हुए थे। इस साल अबतक करीब 80 करोड़ रुपए टैक्स कलेक्शन किया गया है।

किया जाएगा डोर-टु-डोर सर्वे
टैक्स विभाग के अफसरों का कहना है कि साउथ दिल्ली में कुल मिलाकर करीब 12 लाख प्रॉपर्टी हैं। लेकिन, इनमें से केवल 4.40 लाख प्रॉपर्टी मालिक ही टैक्स का भुगतान कर रहे हैं। बाकी 7.60 लाख प्रॉपर्टी मालिक का न तो एम.सी.डी. के पास कोई रिकॉर्ड है और न ही वे टैक्स का भुगतान कर रहे हैं। इसलिए ऐसे मिसिंग प्रॉपर्टी की तलाश करने के लिए डोर-टु-डोर सर्वे शुरु किया गया है। 9 महीनों में यह काम पूरा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News