DLF ने गुड़गांव में 1,496 करोड़ रुपए में खरीदा प्लॉट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 12:11 PM (IST)

मुंबईः हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एचएसआईआईडीसी) ने गुड़गांव में 11.76 एकड़ की नीलामी की, जिसके लिए डी.एल.एफ. ने रिकॉर्ड 1,496 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। इसके अलावा कंपनी को ट्रांजिट ओरिएंटेड डिवलेपमेंट राइट्स के लिए 143 करोड़ रुपए अलग से देने पड़ सकते हैं। डी.एल.एफ. इस जमीन की रजिस्ट्री के लिए 120 करोड़ रुपए चुकाएगी। इन सबको मिला दें तो कुल रकम 1,759 करोड़ रुपए पहुंच जाती है जबकि इस जमीन के लिए 686 करोड़ रुपए का रिजर्व प्राइस तय किया गया था।

नैशनल कैपिटल रीजन (एन.सी.आर.) में जमीन के टुकड़े के लिए यह चौंकाने वाली कीमत है। जमीन की डील सोमवार रात ई-ऑक्शन के जरिए हुई। इसमें 127 करोड़ रुपए प्रति एकड़ का बेस प्राइस रखा गया था, जो सभी बेंचमार्क को पार कर गया। इसके लिए आखिरी राउंड में डी.एल.एफ. और भारती रीयल्टी के बीच मुकाबला था। इस बोली में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, एक्सपीरियन डिवेलपर्स, एमार ग्रुप, एंबेसी ग्रुप और आरएमजेड ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। इस जमीन के लिए 1,446 करोड़ रुपए के साथ दूसरी सबसे ऊंची बोली भारती रीयल्टी ने लगाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News