बच्चों के साथ कार में सफर करते समय ध्यान में रखें ये जरूरी बातें (pics)

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2016 - 04:10 PM (IST)

अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर मां-बाप अपने बच्चों के अकेले काम में छोड़ कर बाजार चले जाते हैं। पर उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिएं। वह बच्चों को कार में छोड़कर कार के सभी शीशे व खिड़कियां बंद कर देते हैं। एेसा करना आपके बच्चों के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है क्योंकि कार का तापमान ज्यादा हो जाता है अौर बच्चों का शरीर झेल नहीं पाता। एेसे में बच्चे बीमार हो जाते है या फिर किसी दूरघटना के शिकार हो सकते हैं।इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें आपको बच्चों के साथ कार में सफर करते समय ध्यान में रखना चाहिएं। तो आइए जानते हैं ये बातें...

 

- तापमान से खतरा

अपने बच्चों को कभी भी ज्यादा तापमान होने पर साथ न लेकर जाएं क्योंकि बच्चों का शरीर वयस्कों की तुलना में अधिक कोमल होता है अौर वह इसे सहन नहीं कर पाते। अगर शरीर का टैंपरेचर 40.5 डिग्री सैल्सियस से ऊपर जाता है हमारा दिमाग, दिल, किडनियां व लिवर खराब हो सकता है। एेसे में मौत हो सकती है या फिर व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है। 

 

- बच्चों को कार में न छोड़े अकेला

बच्चों को हर चीज को खोलने की आदत होती है। अगर बच्चे कार में अकेले होंगे तो वह कार की पार्किंग ब्रेक रिलीज कर सकते हैं, इंजन औन होने पर कार को गियर में डाल सकते हैं या फिर दरवाजा खाल कर बाहर निकल सकते हैं। जिसकी वजह से उन्हें किसी तरह की चोट भी लग सकती है। इसलिए बच्चों को कार में कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। 

 

- ध्यान में रखे ये बातें

1. अगर आपको भूलने की बीनारी है तो कार को लॉक करते समय पिछली सीट को जरूर चैक करें।

 

2. जब भी आप अपने बच्चों के साथ कही बाहर घूमने के लिए जाए तो बच्चों के टौय को कार में अागे की सीट पर रखें। अगर बच्चे साथ न हो तो टॉय को बैकसीट पर रख सकते हैं।

 

3. बच्चों को कार में कभी भी अकेले न छोड़े क्योंकि हर मौसम में बंद गाड़ी के अंदर सफोकेशन एक जैसी ही होती है। 

 

4. गाड़ी खड़ी करने के बाद में चाबी को बच्चों की पहुंच से दूर ही रखें।

 

5. बच्चों को प्यार से समझाएं कि वह खुद को कार में बंद न करें, नहीं तो वह बीमार हो सकते हैं।

 

6. अगर अापके बच्चें कार में है तो उनके पास किसी को छोड़ कर जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News