भारतीय महिलाओं की बेलारूस पर लगातार चौथी जीत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 10:07 AM (IST)

भोपाल: भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए सोमवार को बेलारूस की राष्ट्रीय टीम को चौथे टेस्ट में 2-1 से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली।

भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन को यहां भी जारी रखते हुए मैच के छठे ही मिनट में रेणुका यादव के बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना ली। इसके ठीक 6 मिनट में बाद 12वें मिनट में गुरजीत कौर ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करके भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी।   

बेलारूस ने दूसरे क्वार्टर में बेहतरीन वापसी करते हुए मैच के 21 वें मिनट में नस्तासिया सीराइज्का के मैदानी गोल के दम पर स्कोर 2-1 कर दिया। हलांकि इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करते हुए हाफ टाइम के बाद बाकी दो क्वार्टर में और कोई गोल नहीं होने दिया और मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया। टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 8 मार्च को खेला जायेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News