Rio Olympic: पहली बार जापान उतरा मैदान में

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2016 - 07:51 AM (IST)

नई दिल्ली: 1912 की ओलिम्पिक खेलें स्वीडन में 5 मई से 22 जुलाई तक हुई थीं, जिसमें 28 देशों के 2,408 खिलाडिय़ों ने 14 खेलों के 102 मुकाबलों में भाग लिया था। 
 
इस ओलिम्पिक में पहली बार जापान ने अपने खिलाडिय़ों को मैदान में उतारा था। एथलैटिक्स प्रतियोगिताओं के परिणाम में सटीकता लाने के लिए स्वचलित घडिय़ों व फोटो फिनिश तकनीक का प्रयोग शुरू किया गया था। महिला तैराकी व गोताखोरी की शुरूआत भी स्वीडन ओलिम्पिक के दौरान हुई।  ग्रीको रोमन (मिडल वेट) कुश्ती का सैमीफाइनल मार्टिन क्लीन (रूस) व एल्फर्ड (फिनलैंड) में 11 घंटे 40 मिनट चला था, जिसमें मार्टिन क्लीन को फाइनल में प्रवेश मिला था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News