पतंजलि देसी गायों के नस्ल सुधार पर खर्च करेगी करोड़ों रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2016 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्ली: पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड देश में देसी गायों में दुग्ध उत्पादकता बढ़ाने के लिए अनुसंधान और नस्ल सुधार पर 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में नौ करोड़ देसी नस्ल की तथा चार करोड़ संकर नस्ल की गायें हैं। देसी नस्ल की गायें 4-5 किलो दूध देती है और इनमें नस्ल सुधार कर दूध की उत्पादकता को काफी बढ़ाया जा सकता है।


स्वामी बालकृष्ण ने कहा कि उनके यहां कुछ देसी गायें थी जो 10 से 12 किलो दूध प्रतिदिन देती थी जो अब 18 से 25 किलो तक दूध देने लगी हैं। उन्होंने कहा कि देश में दूध की मांग लगातार बढ़ रही है और 2020 तक इसकी मांग और आपूर्ति का अंतर 50 लाख लीटर तक हो जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि असम तथा दक्षिण के राज्यों में गाय अनुसंधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह कंपनी दक्षिण भारत में गाय के घी का ज्यादा कारोबार करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News