गुजरात में युवकों ने शेरों का किया पीछा, Video देख भड़के लोग

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 02:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के गिर जंगल में कुछ युवकों द्वारा एशियाई शेरों को परेशान करने का एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं मामला सामने आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं पशु प्रेमियों के बीच भी मामले को लेकर गुस्सा है।

वीडियो में देखाई दे रहा है कि ये युवक शेर, शेरनी और उनके शावकों का पीछा कर रहे हैं और शेर उनके बचकर जंगल में इधर-उधर भाग रहे हैं। ये चार युवक दो बाइकों पर सवार थे। एक बाइक पर लगी नंबर प्लेट भी दिखाई दे रही है, रिपोट्र्स के मुताबिक यह बाइक गुजरात रजिस्ट्रेशन की है। यह वीडियो बुधवार को फेसबुक पर अपलोड की गई जिसके बाद वन विभाग की नींद उड़ गई। ये वीडियो जूनागढ़, सोमनाथ या अमरेली में से किस जंगल की बताई जा रही है। वन विभाग ने चार युवकों की तलाश शुरू कर दी। इसके साथ ही प्रशासन उस वीडियो के सूत्र को भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह कहां से आई और कैसे वायरल हुई। पश्चिमी गुजरात में स्थित गिर सेंचुरी एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास है। एशियाई शेर अफ्रीकी शेरों से अलग होते हैं। एक समय में ये शहर एशिया में काफी संख्या में पाए जाते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News