बेनामी संपत्ति की खबर देने पर आपको मिल सकता 1 करोड़ रु तक का इनाम

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 04:40 AM (IST)

नई दिल्ली: पिछले साल बेनामी संपत्ति के खिलाफ कानून बनाने वाली केंद्र सरकार इसके लागू होने के एक साल पूरा होने पर बड़ी घोषणा करने की तैयारी में है जिसके चलते बेनामी संपत्ति के खिलाफ सख्त रुख पर कायम मोदी सरकार अगले एक-दो महीने में इस योजना का ऐलान कर सकती है। इसके तहत किसी की बेनामी संपत्ति की सूचना जांच एजेंसियों को देने वाले शख्स को 15 लाख से एक करोड़ रुपए तक का इनाम दिया जाएगा। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से ऐसे शख्स की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

यह जानकारीे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की तरफ से दी गई है। हालांकि ​पिछले साल नवंबर से लागू हुए बेनामी संपत्ति कानून में किसी को इनाम देने का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन इनाम के प्रावधान से गुप्त सूचनाएं मिलने के चलते ऐसी संपत्तियों का पता लगाना काफी आसान होने के आसार हैं। वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ही सीबीडीटी इस योजना का ऐलान कर देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News