यासीन मलिक गिरफ्तार, गिलानी व मीरवायज नजरबंद

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 03:58 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ में तीन आतंकियों की मौत से पैदा हुए तनाव के बीच प्रशासन ने सोमवार को वादी में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुरियत कांफ्रेंस के दोनो गुटों के प्रमुखों सैयद अली शाह गिलानी और मीरवायज उमर फारुक को उनके घर में नजरबंद कर दिया जबकि जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जे.के.एल.एफ.) चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया। मलिक को कोठीबाग पुलिस स्टेशन की हवालात में बंद रखा गया है। 


मीरवायज और मलिक दोनों ही अपने समर्थकों संग श्रीनगर अहमदनगर सौरा में आतंकी ईसा फाजली के जनाजे में शरीक होने जा रहे थे। प्रशासन को आशंका थी कि इन दोनों के आतंकी के जनाजे में शामिल होने से हिंसा भडक़ सकती है। एहतियातन मलिक को हिरासत में लेने के साथ मीरवाईज को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News