बीजद के खातों में अनियमितता के आरोप गलत: नवीन

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 09:30 PM (IST)

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजद के 2014 के चुनाव कोष में अनियमितता के आरोपों को "दुर्भावनापूर्ण, मनगढ़ंत और झूठा" बताकर खारिज कर दिया और कहा कि जरूरत पडऩे पर मामले में कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं। दिल्ली से पांच दिन की यात्रा से लौटने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पटनायक ने कहा, "आरोप दुर्भावनापूर्ण, मनगढ़ंत और गलत है। जरूरत पडऩे पर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।" यह पूछे जाने पर कि क्या आरोप राजनैतिक साजिश का हिस्सा हैं तो उन्होंने कहा कि यह ऐसा लगता है।

पटनायक ने कहा, "पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास हो सकता है।" हाल के जिला परिषद चुनाव में बीजद की जीत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा तीसरे स्थान पर आई जबकि पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष उसी इलाके के हैं। पटनायक का बयान प्रदेश भाजपा के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि वह बीजद के चुनाव खर्च के आंकड़ों में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग का दरवाजा खटखटाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News