साम्बा में कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया world soil day

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 04:05 PM (IST)

साम्बा : कृषि विज्ञान केंद्र साम्बा की तरफ से आज साम्बा में वल्र्ड सायल डे मनाया गया। के.वी.के. साम्बा द्वारा एग्रीकल्चर विभाग और हार्टीकल्चर विभाग के सहयोग से आयोजित किए गए कार्यक्रम में ओ.वी.सी. बोर्ड के चेयरमैन रशपाल वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे। प्रो. पी.के. शर्मा की देखरेख में हुए कार्यक्रम में जिला साम्बा के 600 से अधिक किसानों  ने भाग लेकर मिट्टी को सुरिक्षत रखने की शपथ ली और अन्य को भी इस मामले में जागरूक करने के लिए प्रेरित करने का वायदा किया। इस दौरान किसानों में सॉयल हैल्थ कार्ड भी बांटे गए। किसानों को संबोधित करते हुए सीनियर वेज्ञानिक व इंचार्ज  के.वी. के साम्बा डा. विनोद गुप्ता ने कहा कि मिट्टी का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है और इसे सुरिक्षत रखने के लिए  किसानों को पूरे उपाय करने चाहिए।

अपने संबोधन में ओ.बी.सी. बोर्ड के वाइस चेयरमैन रशपाल वर्मा ने कहा कि विभाग को ऐसे जागरूक कार्यक्रम का आयोजन लगातार करना चाहिए ताकि किसानों को मिट्टी को बचाने के उपाय मिल सके। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार किसानों के उत्तथान के लिए बहुत सारी स्कीमे चला रही है ताकि देश का अन्न दाता किसी भी किमत पर पीछे नहीं रह सके और अपने परिवार का अच्छी तरह से पालन पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी उपज बढ़ाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और के.वी.के. साथ लगातार टच में रखकर उनके उपायों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिट्टी की जांच करने वाले उपकरण व फसल लगाने के सही समय का पता चलने पर किसान बेहतर काम कर सकतें है। रशपाल वर्मा ने किसानों को याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार मन की बात कार्यक्रम में किसानों को मिट्टी को सुरिक्षत रखने पर विचार दिए थे। उन्होंने कहा पृथ्वी का महत्वपूर्ण हिस्सा है-मिट्टी, हम जो कुछ भी खाते हैं वो इस मिट्टी से ही जुड़ा हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News