15 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 5 जनवरी तक चलेगा

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच होगा। केन्‍द्रीय कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति की बैठक के बाद आज इसका ऐलान किया गया। संसद का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू होगा और 5 जनवरी तक चलेगा।उल्लेखनीय है कि नवंबर में शीतकालील सत्र नहीं बुलाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी विपक्ष के सवालों से डर कर भाग रहे हैं।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए तल्ख लहजे में प्रधानमंत्री को 'संसार के रचयिता ब्रह्मा' की संज्ञा दे डाली थी। कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "(प्रधानमंत्री) मोदी ब्रह्मा हैं... वह रचयिता हैं...सिर्फ वही जानते हैं कि संसद कब शुरू होगी..."कांग्रेस का आरोप था कि मोदी सरकार गुजरात चुनाव के चलते सत्र बुलाने में देरी कर रही है ताकि उसकी पोल न कुल जाए। वहीं कांग्रेस पर पलटवार करते हुए  संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मंगलवार को कहा कि सरकार दिसंबर में संसद सत्र बुलाएगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस को इस बार सत्र बुलाने की इतनी जल्दबाजी क्यों है समझ नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए कि उनके कार्य़काल के दौरान भी ऐसा हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News