इधर राहुल निकले कांग्रेस अध्यक्ष बनने, उधर लोगों ने ट्विटर पर किया ट्रोल

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 06:45 PM (IST)

नई दिल्लीः राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। जैसी सोशल मीडिया उनके अध्यक्ष बनने के लिए नामांकन की खबर आई तो लोगों ने उन्हें अपने-अपने तरीकों से ट्रॉल करना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए बधाई भी दी। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी ने राहुल गांधी की नामांकन दाखिल करने के लिए निकलने से पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की। इसमें राहुल नामांकन दाखिल करने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आशिर्वाद लेने पहुंचे थे।

इस पर  डी.एस नायल नामक यूजर ने भी एक ट्वीट किया, 'नायल ने अपने ट्वीट में एक फोटो शेयर की, जिसमें वह कह रहे हैं कि देश की बागडोर यदि सरदार पटेल, नेताजी बोस, राजेंद्र प्रसाद या गोपालाचार्य ने संभाली होती तो आज हमारा देश इंडिया नहीं भारत होता।'

इसी तरह एक यूजर प्रखर पूजा ने कहा, 'ये सच है कि राहुल गांधी कांग्रेस का भविष्य हैं लेकिन कांग्रेस तो इतिहास बनने पर तुली है।'  

हालांकि इस दौरान कई लोगों ने राहुल के अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई भी दी। इस दौरान संजीव ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की बागडोर युवा शक्ति के हाथों में। ऐतिहासिक पल, ऐतिहासिक दिन।' 

राजन तिवारी ने लिखा, 'कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राहुल अकेल उम्मीदवार, फिर भी ढकोसला देखें।'

गोविंद सोलंकी ने कहा, 'ये सच है राहुल बाबा कांग्रेस का भविष्य हैं.....पर राहुल बाबा का कोई भविष्य नहीं है।'

प्रखर पूजा ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष नामांकन भरने की जरूरत क्या थी, इधर से खाली फार्म डालते और उधर भरा निकलता। हद है मशीन होते हुए फार्म भरने गये राहुल बाबा'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News