जब मोदी ने अपना हाथ बढ़ाकर नेतन्याहू की पत्नी को दिया सहारा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 04:27 PM (IST)

अहमदाबादः भारत के छह दिवसीय दौरे पर आए इजराईल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में हैं। मोदी और नेतन्याहू ने आज यहां हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम तक आठ किलोमीटर लंबा रोडशो किया। इसके बाद मोदी, नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का साबरमती आश्रम में सूती की माला से स्वागत हुआ। इस दौरान नेतन्याहू और सारा ने चरखा भी चलाया और पतंग बाजी में भी हाथ आजमाया। वहीं चरखा चलाने के बाद जमीन पर बैठी सारा नेतन्याहू जब उठा नहीं गया तो एक तरफ से इजराईली पीएम और दूसरी तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथ का सहारा देकर उनको उठाया।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि पीएम नेतन्याहू की मोदी के साथ अलग ही केमेस्ट्री दिख रही है। मोदी ने नेतन्याहू के भारत आने से लेकर अब तक खुद ही उनकी आगवानी की है। दिल्ली एयरपोर्ट, हैदराबाद हाऊस, राष्ट्रपति भवन और अब अहमदाबाद में दोनों नेता साथ में दिखे। नेतन्याहू भी मोदी की इस स्वागत से काफी गदगद हैं और कई बार उनकी तारीफ भी कर चुके हैं। नेतन्याहू और उनकी पत्नी मंगलवार को ताज के दीदार करने गए। इस दौरान उन्होंने वहां पोज देकर फोटो भी क्लिक करवाई। ताजमहल देखने के बाद नेतन्याहू ने ट्वीट किया, 'मेरे इस अति व्यस्त दौरे पर यह सुकून का पल है. मैं इस पल का मौका देने के लिए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।' वहीं आज भी मोदी ने एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति की निकाली गईं झांकियों और साबरबती आश्रम को लेकर जानकारी नेतन्याहू को दी। नेतन्याहू और उनकी पत्नी इन झांकियों को देखकर काफी खुश नजर आए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News