दुर्गा पूजा के बाद ममता बनर्जी को लगेगा बड़ा झटका, इस्तीफा देंगे मुकुल रॉय

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) के संस्थापक सदस्य एवं राज्यसभा सांसद मुकुल राय ने आज पार्टी की कार्यकारिणी समिति से इस्तीफा दे दिया।  राय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव के बाद वह पार्टी संगठन और राज्यसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे देंगे। पूर्व रेल मंत्री श्री राय पार्टी मामलों को लेकर एक समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विश्वासपात्र रहे हैं। राय ने कहा कि वह उचित समय पर यह बतायेंगे कि उन्होंने खुद को तृणमूल कांग्रेस और राज्यसभा सांसद के पद से अलग करने का फैसला क्यों किया।

वहीं, कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के अलग-थलग पड़े नेता मुकुल रॉय उनकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं लेकिन उन्होंने इस संबंध में कुछ नहीं कहा कि वह (रॉय) भाजपा में शामिल होंगे या नहीं। घोष ने कहा वह (रॉय) एक बड़े नेता है। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि वह भाजपा में शामिल होंगे या नहीं। लेकिन वह नयी दिल्ली में हमारे नेताओं के संपर्क में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News