कोर्ट के आदेश के बाद लालू के सेवक जेल से निकले बाहर, हुए गायब

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 02:44 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा भुगत रहें हैं। लालू के सेवक बिना सेवा किए बुधवार को कोर्ट के आदेेश के बाद जेल से बाहर आ गए और बाहर निकलते ही गायब हो गए हैं। पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। 

लालू के जेल पहुंचने से पहले उनके दो सेवक जेल में पहुंच गए थे। एक सेवक मदन यादव और दूसरा लक्ष्मण कुमार है। मामूली मारपीट के मामले में दोनों के खिलाफ रांची के लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद सरेंडर करते हुए वह जेल पहुंच गए थे।

जदयू का तंज 
इस मामले का खुलासा होने पर बिहार की सियासत में बवाल मच गया। लालू के सेवकों के बाहर आ जाने पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब लालू अपनी सेवा किससे करवाएंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News