कचरे से आप जीत सकते हैं मोबाइल फोन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 06:47 PM (IST)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में जनता को ‘स्वच्छता अभियान’ से जोडऩे के लिए जिलाधिकारी डा. आषीश कुमार श्रीवास्तव ने एक अभिनव पहल की है जिसमें एक किलो सूखा कचरा एकत्रित करने वाले को एक मोबाइल फोन जीतने का मौका मिलेगा। लोगों के घरों से कूड़ेदान तक कचरा लाने के लिए मोबाइल लक्की ड्रा प्रतियोगिता का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने विधायक गोपाल सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष जयेन्द्री राणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार के साथ संयुक्त रूप से कचरे को तोलकर शुरूआत की।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में एक किलो सूखा कचरा लाने पर एक मोबाइल का कूपन दिया जाएगा और एक सप्ताह के बाद सभी कूपनों को संकलित कर लक्की ड्रा के माध्यम से विजेताओं को मोबाइल दिया जाएगा। इस तरह प्रतियोगिता से लोगों में कचरा निस्तारण के प्रति जागरूकता आएगी और स्वच्छता उनके दैनिक दिनचर्या की आदत भी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगरपालिका क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता एवं नगरपालिका कर्मचारियों को लोगों द्वारा लाए गए कचरे को एकत्र करने एवं कूपन वितरण के लिए लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News