VIDEO: फलों और फूलों से सजाया गया मां वैष्णो देवी का भवन, देखिए दरबार का आलौकिक नजारा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 09:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क (अमित): मां के चैत्र नवरात्रों की देशभर में धूम है। चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदुओं के नववर्ष का भी आगाज हुआ है। चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में ज्यादा महत्व होता है। माना जाता है इस महीने से शुभता और ऊर्जा का आरंभ होता है और ऐसे समय में मां काली की पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती है। नवरात्रों के चलते मंदिरों की काफी सजावट की गई है। मां वैष्णो देवी के भवन की सजावट देखते ही मन गदगद हो रहा है। मां के भवन को फूलों और फलों से सजाया गया है। मंदिर की अद्भुत छठा देखकर श्रद्धालुओं का भी मन मोहित हो उठा है। रंग-बिरंगे फूल मंदिर की शोभा को और आलौकिक कर रहे हैं।

मंदिर का यह मनमोहक नजारा स्वर्ग का आनंद दे रहा है। जहां मां के भवन के आसपास चुनरियों की सजावट की गई है वहीं पूरे भवन को फलों से सजाया गया। मां की पवित्र गुफा के बाहर हनुमान जी और शुभता के प्रतीक भगवान श्री गणेश को विराजमान किया गया है। मां वैष्णो के दर्शनों के लिए काफी तादाद में श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं। पहले नवरात्र पर मंत्रों उच्चारण के साथ माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मां की पवित्र गुफा परिसर में शत चंडी महायज्ञ का श्रीगणेश किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News