पद्मावती पर वसुंधरा राजे ने स्मृति ईरानी को लिखा पत्र

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 09:46 PM (IST)

जयपुर : राजस्थान में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसे लेकर जहां शनिवार को राजसमंद जिले में ऐतिहासिक कुंभलगगढ किला बंद कराया गया वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से फिल्म में आवश्वक बदलाव के बिना प्रदर्शित नहीं किए जाने का आग्रह किया है।

राजे ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर कहा कि इस संबंध में सेंसर बोर्ड को भी फिल्म प्रमाणित करने से पहले इसके सभी संभावित नतीजों पर विचार करना चाहिए। उधर राजपूत करणी सेना एवं सर्वसमाज के लोगों ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर कुंभलगढ़ किले को बंद करा दिया।

हालांकि इस दौरान विदेशी पर्यटकों को किले में जाने दिया लेकिन देशी पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को किले में नहीं जाने दिया गया। करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव गोविन्द सिंह सोलंकी ने बताया कि सरकार ने फिल्म पर शीघ्र रोक नहीं लगाई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी का कहना है कि विवादित फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News